शहर
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 20 अगस्त को
नीमच, 5 अगस्त 2025
जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक का आयोजन 20 अगस्त 2025 को प्रात: 12.30 जिला पंचायत सभागृह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
बैठक में स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि विभागों की समीक्षा की जावेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जिला पंचायत के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है, साथ ही सभी जिला अधिकारियों को बैठक में विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।