राजनीतिशहर

डाक्टर संपत स्वरूप जाजू पूर्वविधायक की त्वरित प्रतिक्रिया

सांसद सुधीर गुप्ता पर साधा निशाना

नीमच, 2 मार्च 2024, शनिवार

धन्यवाद सांसदजी आपने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया कि नीमच – कोटा नई रेल लाइन का सर्वे एक दशक पूर्व मनमोहन सरकार के समय स्वीकृत हुआ था और उसका प्राथमिक सर्वे हो गया था लेकिन आपने एक दशक में इस रेल लाइन सर्वे की अनदेखी की अब जब आम जनता ने गंभीरता से क्रमअनुसार आंदोलन की शुरुआत की और चुनाव में यह नारा दिया कि नीमच- कोटा रेल लाइन का फ़ाइनल सर्वे नहीं तो वोट भी नहीं जिसके परिणाम स्वरूप आपने ताबड़ तोड़ नीमच – कोटा रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे के लिए धन राशि स्वीकृत करवाई अगर यही सक्रियता आप सन् 2014 के बाद अपने प्रारंभिक काल में दिखाते तो आज नीमच – कोटा रेल लाइन स्वीकृत होकर धरातल पर क्रियान्वयन की दशा में होती !

देर से ही सही केंद्र सरकार ने रेललाइन के लिए धन आवंटित किया अब यह फ़ाइनल सर्वे समय सीमा में तय करवा का नई रेल लाइन डलवाने की समय सीमा तय कर दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}