शहर

साध्वी श्री गुणरंजना श्री जी म. सा. नीमच में विराजित

पार्श्व पद्मावती धाम शक्तिनगर पर दर्शन वंदन का लाभ लेवे।

नीमच, 22 मार्च 2024, शुक्रवार 

परम पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी म. सा. की आज्ञानूवर्तिनी प्रवर्तनी प्रमोद श्रीजी म. सा. की शिष्यरत्ना पूज्या राजेंद्र श्री जी म. सा. एवं वाणी सिद्ध ज्योतिविद विजेंद्र श्री जी म. सा. की चरणाश्रिता मालवा मेवाड़ ज्योति स्पष्टवक्ता परम पूज्य साध्वी श्री गुणरंजना श्री जी महाराज साहब निम्बाहेडा में ऐतिहासिक चातुर्मास सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद, प्रतापगढ़ एवं सरवानिया महाराज में विभिन्न जैन मंदिरों की ध्वजा महोत्सव आयोजन में भाग लेने के पश्चात जमुनिया कलां, धर्म रत्न पार्श्वनाथ तीर्थ दर्शन के बाद , विकास नगर महावीर जिनालय,श्री भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर पुस्तक बाजार, रेलवे स्टेशन रोड जैन दादावाड़ी होते हुए बघाना शक्ति नगर स्थित पार्श्व पद्मावती धाम पहुंच गए हैं । साध्वी महाराज साहब अब पद्मावती धाम पर नित्य दर्शन के लिए विराजित रहेंगे । सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि पूज्य महाराज सा. के दर्शन वंदन कर धर्मलाभ मांगलिक श्रवण कर आशीर्वाद का पुण्य धर्म लाभ धारण कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}