देशप्रदेशशहर

खेलों एम.पी. यूथ गेम्स 2024 नीमच ब्लॉक चयन ट्रायल की तारीखों का हुआ ऐलान

19 वर्ष से कम उम्र के इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर खेलो में भाग ले सकते हे

नीमच, 26 नवंबर 2024

संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 में खेलों एम.पी. यूथ गेम्स 2024 का आयोजन किया जाना है। आयोजन में 19 वर्ष से कम आयु समूह के बालक व बालिका (31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में सम्मिलित हो सकेंगे। उक्त आयोजन में 19 खेल व्हालीबॉल, फुटबॉल, कबड्‌डी, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी, क्रिकेट (लेदर बॉल) एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, जूडो, मलखम्ब, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन्, तैराकी, शतरज का चयन किया गया है। तथा 06 खेल सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगें। ताईक्वांडो, फैसिंग, रोईंग, क्याकिंग कैनोइंग, शुटिंग एवं आर्चरी ।

जिला खेल अधिकारी श्री मुकुल जाँय बेंजामिन द्वारा बताया गया की ब्लॉक स्तर पर सभी 19 खेलो का चयन ट्रायल रखा गया है, एवं जिले पर सभी खेल आयोजित किये जायेंगें ।

नीमच ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल दिनांक 29 से 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से निम्न दिनांक एवं स्थानों पर आयोजित किये जाऐंगें अधिक जानकारी हेतु ब्लॉक आयोजन प्रभारी श्री दिपक कुमावत मोबाई नं. 9630370985 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दिनांक 29.11.2024 को होने वाले चयन ट्रायल खेल एवं स्थान

1 फुटबॉल राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम नीमच, 2 बास्केटबॉल शासकीय उ.मा. विद्यालय क्र.02 नीमच, 3 हॉकी सी.एम. राईज स्कूल नीमच, 4 ऐथेलेटिक्सशासकीय उ.मा.विद्यालय क्र.02 नीमच, 5 बेडमिन्टन टाउन हॉल नीमच, 6 क्रिकेट (लेदर बॉल) शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, 7 मलखम्ब शासकीय उ.मा.विद्यालय क्र.02 नीमच, 8 टेनिस शासकीय उमा विद्यालय क्र.02 नीमच, 9 टेबल टेनिस तरण ताल दशहरा मैदान के पास, 10 शतरंज शासकीय उ.मा.विद्यालय क्र.02 नीमच, ।

 

दिनांक 30.11.2024 को होने वाले चयन ट्रायल खेल एवं स्थान :-

11 व्हॉलबॉल 12 कबड्डी, 13 खो-खो, 14 कुश्ती, 15 जूडो, 16 वेटलिफटिंग, 17 योगासन, 18 बॉक्सिंग उपरोक्त समस्त खेलों का ट्रायल शासकीय उ. मा. विद्यालय क्र.02 नीमच, रहेगा ।

चयन ट्रायल हेतु निर्देश ब्लॉक नीमच मे भाग लेने वाले बालक/बालिकाओं निम्न लिंक पर अपना ऑनलाईन आवेदन भरना अनिवार्य है https://myyouthmp.in/khelomp/registration.php.

अतः खिलाड़ियों से अपिल है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर अवसर का लाभा लेवें। ट्रायल हेतु आनेवाले प्रतिभागियों को आने जाने का किराया स्वयं वहन करना होगा । अधिक जानकारी के लिये श्री दिपक कुमावत मो. नं 9630370985 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}