जीरन नगर परिषद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का शुभारंभ

नीमच 17 सितम्बर 2024,
नगर परिषद जीरन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। नये बस स्टेंड के पास स्थित गार्डन में सफाई अभियान, स्वच्छता संवाद कर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी शपथ दिलाई। नगर परिषद अध्यक्ष श्री रामकरण सगवारिया ने कहा कि नगर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। रोज सफाई मित्र नगर को साफ स्वच्छ रखने में जुटे है। कचरा वाहन सभी के घर तक पहुंच रहा है। सभी उसी में कचरा डाले। सड़क पर गंदगी ना फैलाएं। उन्होने कहा कि स्वच्च्छता ही सेवा अभियान पर हम शपथ ले कि हम जीरन को स्वच्छ सुंदर रखने में योगदान देंगे। स्वच्छता को आदत बना लिया तो नगर भी स्वच्छ दिखेगा और हम भी स्वस्थ रहेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नंदलाल प्रजापत, उपयंत्री अन्नू सोलंकी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री राजेश लक्षकार, पार्षद किशन अहीरवार, विकास सुथार, यशवंत पाटीदार, रमेश मेहता, शिवनारायण प्रजापति, धर्मेद गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर आदि की उपस्थिति में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सफाई अभियान के बाद नगर परिषद में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। उपस्थित अध्यक्ष, सीएमओ, कर्मचारी और हितग्राहियों ने लाइव संवाद सुना। इस अवसर पर हितग्राही पूरी बाई अहीर के प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया गया। पूरी बाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। उन्होने कहा गरीब के सर पर छत का सपना साकार हुआ है ।