शहर

आगामी त्‍यौहारों पर जिले में शांति एवं सदभाव की परम्‍परा कायम रहे-श्रीमती गामड़

विधायक श्री परिहार की उपस्थित एवं एडीएम की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 6 फरवरी 2025,

नीमच जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि, होली (होली धुलेंडी, रंगपंचमी व रंगतेरस), गुडी पड़वा, महर्षि गौतम जयंती, चैतीचंद, ईद-उल, फितर, रामनवमी, महावीर जयंती, डॉ. अम्‍बेडकर जयंती, वैशाखी, पुण्‍य शुक्रवार (गुड फ्रायडे), परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया का त्‍यौहार मनाने एवं इन त्‍यौहारों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं प्रबंध सुनिश्चित करने के संबंध में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्‍ट्रेट सभागृह में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार की उपस्थिति एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसौदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, जिला अधिकारी एवं जिला स्‍तरीय शांति समिति के सदस्‍यगण उपस्थि‍त थे।

बैठक में एडीएम श्रीमती गामड़ ने आगामी अप्रेल माह तक आने वाले सभी त्‍यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ परंपरानुसार शांति एवं सदभाव के साथ मनाने का आव्‍हान करते हुए कहा, कि जिले में सभी त्‍यौहार मिलजुकर मनाने की जो परंपरा है, वह कायम रहे। बैठक में नगरपालिका एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि वे होलिका दहन स्‍थलों का भ्रमण कर, आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। बिजली के तारों और मुख्‍य चौराहों, सड़को के बीच में होलिका दहन ना करें, आयोजक यह ध्‍यान रखे। बैठक में इन त्‍यौहारों पर विभिन्‍न आयोजकों को जुलुस, रैली, अखाडों की विधिवत आवेदन कर, अनुमति प्राप्‍त करने के लिए भी एडीएम ने निर्देश दिए।

एडीएम ने कहा, कि सभी आयोजक अपने आयोजन के संबंध में अपने वॉलेंटियर्स की सूची संबंधित पुलिस थाने एवं एसडीएम को अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवा दें। त्‍यौहारों पर पंरपरागत मार्गो पर कोई वाहन खडे, ना हो, कोई भी व्‍यक्ति सड़क पर वाहन खडे कर, यातायात बाधित ना करें। बैठक में नगरपालिका को सड़को के गडढों की मरम्‍मत करवाने, पर्याप्‍त प्रकाश एवं साफ सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करवाने, विद्युत विभाग को विद्युत लाईन ठीक करवाने एंव त्‍यौहारों पर स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में आपातकालीन चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में श्री उमराव सिह गुर्जर, श्री राजकुमार अहीर, श्री निलेश पाटीदार, श्री नन्‍दलाल मालानी, श्री प्रेमप्रकाश जैन, श्री जम्‍बु कुमार जैन, श्री किशोर जवेरिया, श्री गजेन्‍द्र यादव, श्री जनरेल सिह, श्री संजय पंवार, श्री इकबाल कुरैशी, श्री संजय पंवार, डॉ.पृथ्वीसिह वर्मा सहित शांति समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}