तीनों विकासखण्डों में 15-15 तालाब निर्माण के लिए स्थल चयनित करें-श्री वैष्णव
जिला पंचायत सीईओ ने की विकास योजनाओं, निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 6 फरवरी 2025,
जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा, पंचायत प्रकोष्ठ, स्वच्छत भारत मिशन, सीएम हेल्प लाईन, प्रधानमंत्री आवास, वाटरशेड परियोजना, एनआरएलएम, एमडीएम आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं में प्रगति लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने, सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा में जिले की प्रगति बढाने और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने सीपी ग्राम, सीएम हाउस तथा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निराकरण करवाने, लेबर नियोजन की प्रगति बढाने के लिए लेबर कैम्प लगाने, नंदन फलोउघान, गौशाला, ऑगनवाडी भवन निर्माण, परकोलेशन टेंक, सुदुर सड़क, खेल मैदान, शांतिधाम आदि कार्यो की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कर, पूर्णता का प्रतिशत बढाए जाए।
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने बैठक में वित्तीय वर्ष 18-19, 19-20, 20-21 के पूर्व के अपूर्ण कार्यो की विस्तृत जानकारी तैयार कर इन कार्यो के अपूर्ण रहने के कारण सहित सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने तीनो विकासखण्ड में कम से कम 15 -15 तालाबों के लिए स्थल निरीक्षण कर, स्थल चिन्हाकित करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ओडीएफ वेरिफिकेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत समग्र सिडिंग, पंचायत प्रकोष्ट के तहत ई ग्राम स्वराज पर जीपीडीपी, बीपीडीपी, अपलोड करवाने, ऑडिट ऑन लाईन, एनआरएलएम के तहत मुद्रा योजना, स्व सहायता समूहों के बैक खाता खोलने, एनआरएम के तहत स्वीकृत अतिरिक्त राशि के कार्यो का चिन्हांकन 15 फरवरी तक करने और कार्य की तकनिकी स्वीकृति जारी करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत एसीईओ श्री अरविंद डामोर, ई.ई आरईएस श्री बी.एल कटिजा, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, परियोजना अधिकारी, सहायक यंत्री, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति थे। यह जानकारी एसीईओ जिला पंचायत श्री अरविंद डामोर ने दी है।