देशराजनीति

मुख्यमंत्री बनने के बाद CM डॉ. मोहन यादव का पहला नीमच दौरा 23 फरवरी को

प्राइवेट बस स्टैंड से रोड शो करते हुए पहुंचेंगे दशहरा मैदान, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

नीमच, 21 फरवरी 2024, बुधवार

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 फरवरी को नीमच दौरे पर रहेंगे। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहा है। मंगलवार देर रात को जिले के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि शहर के दशहरा मैदान और प्राइवेट बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारी और सभा स्थल रोड शो के मार्ग चयन किया। डॉ मोहन यादव का मुख्यमंत्री बनने के बाद नीमच का यह पहला दौरा है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी के साथ शहर के लोगों को भी उत्साह बढ़ा उत्साह है।

सीएम प्राइवेट बस स्टैंड से रोड शो करते हुए, सभा स्थल दशहरा मैदान तक पहुंचेंगे। जहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभा स्थल, रोड शो के मार्ग व अन्य व्यवस्थाओं का मंगलवार रात में जायजा लेने विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एडीएम सुशी नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन आईपीएस सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}