कलेक्टर ने ए.पी.सी.समूह की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
जिले के 4 हजार 882 पशुपालकों को 15.06 करोड़ की के.सी.सी.राशि वितरित एक माह में 2500 नये पशुपालकों को के.सी.सी.राशि जारी करने के निर्देश

नीमच 13 अक्टूबर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी. समूह के विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने पीएमएफई योजना की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 30 नवीन प्रकरणों में ऋण स्वीकृति और 30 नये प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करे। अब तक 54 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके है। पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि पशुपालन केसीसी कार्य की प्रगति के लिए जिले को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है। इसमें ओर प्रगति लाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश, दिए कि एक माह में 2500 नये पशुपालकों को के.सी.सी.राशि का वितरण किया जाए और 2000 नये पशुपालकों के के.सी.सी.जारी करवाए जाए।
बैठक में बताया गया, कि इस साल अब तक जिले में 4 हजार 882 पशुपालकों को 15.06 करोड़ की के.सी.सी.राशि वितरित की गई है। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं में भी शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा रबी में प्रस्तावित क्षेत्राच्छादन, उर्वरक की मांग एवं उपलब्धता की भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया, कि जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का भण्डारण है। वर्तमान में 20159 मैट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध है।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जे फार्म एप पर 20 हजार किसानों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। उन्होने डेयरी विभाग की समीक्षा में नवीन दुग्ध समितियों की संख्या बढ़ाकर 122 से 126 इसी माह करने, नये दूध उत्पादकों को जोड़कर, दुग्ध संकलन बढ़ाने तथा प्रतिदिन प्रति दुग्ध समिति, 140 लीटर दूध संकलन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे नया दुग्ध टेकर वाहन क्रय कर, दुग्ध संघ को किराए पर उपलब्ध करवाए।