
नीमच 13 अक्टूबर 2025,
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार ऑनलाइन वीसी के माध्यम से भावांतर भुगतान योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाना, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऑनलाइन बैठक में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए। एन.आई.सी कक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जि.पं.सीईओं श्री अमन वैष्णव, एसडीएम नीमच,जावद, मनासा एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों के साथ-साथ उपमंडियों में भी हेल्प डेस्क स्थापित की जाएं, ताकि किसानों को पंजीयन, खरीदी या भुगतान से जुड़ी किसी भी समस्या का त्वरित समाधान मिल सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी पंजीयन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन कार्य सुचारू और व्यवस्थित रूप से जारी रहे। कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी सक्रिय रूप से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गांव-गांव तक किसानों को योजना की जानकारी देने के लिए पोस्टर, पंपलेट, बैनर लगाए जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि जहां भी जाएं, किसानों से संवाद करें और उन्हें योजना के लाभ, पात्रता एवं प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं। सुश्री भूरिया ने कहा कि किसानों के मन में यदि भावांतर योजना, फसल बीमा या मुआवजा राशि को लेकर कोई प्रश्न या शंका है, तो उसका स्पष्ट और सही समाधान तुरंत किया जाए।
जिले में तेज़ी से चल रहा पंजीयन कार्य:- बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 7 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। कुल 71 पंजीयन केंद्रों पर निरंतर पंजीयन जारी है, जिनमें से 68 केंद्र सहकारी समितियों में, तीन मार्केटिंग सोसायटी में पंजीयन केंद्र संचालित हैं। पंजीयन कार्य 3 से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि खरीदी कार्य 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक प्रस्तावित है। मंडियों में हेल्प डेस्क, पेयजल, छाया एवं तकनीकी सहयोग की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।
मंडियों में रियल टाइम स्टॉक मॉनिटरिंग एवं मॉडल रेट की निगरानी की जा रही है। किसानों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर, पंपलेट एवं कृषि गोष्ठियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
किसानों के हित में जनप्रतिनिधियों ने दिए सकारात्मक सुझाव:- सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि नीमच जिले में किसानों का उत्साह सराहनीय है और पंजीयन निरंतर बढा रहा है।उन्होने योजना की पंजीयन अवधि बढ़ाने का सुझाव देते हुए कहा कि मुआवजा या बीमा राशि प्राप्त किसानों को भी भावांतर योजना का लाभ मिलेगा, इस संदेश को किसानों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाया जाए। विधायक श्री परिहार एवं मारू ने कहा कि सरकार ने बारिश से प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा देकर राहत दी, अब भावांतर योजना से किसानों को और भी लाभ मिलेगा।