शहरदेश

#समाधान_आपके_व्दार_योजना के तहत सभी विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करवाये-श्री जैन 

कलेक्‍टर श्री जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सोनकर ने की समाधान आपके व्‍दार शिविर तैयारियों की समीक्षा - अधिकारियों को दिए निर्देश 

नीमच, 9 फरवरी 2024, शुक्रवार 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 24 फरवरी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार योजना’’ तहत लोक अदालत एवं शिविर का आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर की विशेष उपस्थिति में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शुक्रवार को समाधान आपके द्वार योजनांतर्गत उक्त तिथि पर आयोजित शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण करने के संबंध में विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीएसपी नीमच श्री अभिषेक रंजन आईपीएस, डीएफओ श्री एसके अटोदे व जिला अधिकारी व उपखण्‍ड स्‍तरीय उपस्थित थे।

#Lawdeptmp

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}