शहर

श्रीराम मंदिर की तर्ज पर लाल पत्‍थर लगाए जाएंगे भादवामाता के नये मंदिर में 

कलेक्‍टर एवं विधायक की उपस्थिति में भादवामाता संस्‍थान की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच, 15 मार्च 2024, शुक्रवार 

भादवामाता में नव निर्माण हो रहे मंदिर में अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में लगाए गये लाल पत्‍थर जैसे ही लाल पत्‍थर लगाये जायेंगे। मंदिर समिति के बचत खाते में जमा राशि को अल्‍प अवधि की एफडी बनाकर जमा किया जावेगा। कोषालय के स्‍ट्रांग रूम में रखे हुए सोने एवं चांदी के एवज में गोल्‍ड बांड लिया जावेगा, जिससे कि मंदिर की आय में वृद्धि हो। यह निर्णय कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं विधायक श्री दिलीप सिह परिहार की उपस्थिति में की शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित भादवामाता संस्‍थान समिति की बैठक में लिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, समिति के सदस्‍य श्री प्रहलाद राय गर्ग, श्री करणसिह परमाल, श्री हेमंत हरित, विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं डॉ.राजेश पाटीदार एवं प्रबंधक श्री अजय एरन उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि भादवामाता में नया अन्‍न क्षेत्र पर्यटन विभाग व्‍दारा नवम्‍बर 2024 तक पूर्ण कर दिया जावेगा। कोरिडोर निर्माण का भी शुरू हो चुका है। वर्तमान मंदिर के पूर्व में लगा डोम स्‍नानाघर के सामने शिफ्ट करने का काम भी शीघ्र ही शुरू किया जावेगा। भादवामाता में मुख्‍य द्वार की पुलिया से पिपलियारावजी तक की सडक निर्माण का वर्तमान में जारी कार्य भी इसी नवरात्रि के पूर्व, पूर्ण करवाने के निर्देश भी लोकनिर्माण विभाग को बैठक में दिए गए।

बैठक में बताया गया कि भादवामाता मंदिर के पीछे स्थित पाटीदार समाज की पुरानी धर्मशाला को समाज व्‍दारा हटाने की सहमति भी दे दी गई है। इस पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने की बात भी कही गई। बैठक में बताया गया, कि संस्‍थान की पृथक से वेबसाईड निर्माण एवं ऑनलाईन डोनेशन की व्‍यवस्‍था करने पर भी विचार किया जा रहा है। बैठक में संस्‍थानों के वर्ष 2024-25 के प्रस्‍तावित बजट का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्‍यों ने भी अपने सुझाव दिए।

#religioustrustsdeptmp

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}