शहर
धनगांव में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 18 अक्टूबर 2025,
आयुष्मान आरोग्य मंदिर थडौद द्वारा शुक्रवार को ग्राम धनगांव में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ.आर.पी.वर्मा द्वारा बीपी एवं शुगर की जांच की गई। शिविर में वात रोग अध्यमान अग्निमांद्य चर्म रोग बीपी शुगर श्वास प्रतिशयाय उदर रोग आदि बीमारियों के 56 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में औषधिय अश्वगंधा की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया।