शहर
मालाहेड़ा में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्या स्वास्थ शिविर सम्पन्न

नीमच 18 अक्टूबर 2025,
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मालाहेड़ा में शुक्रवार को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ प्रदान की गईं। मुख्य रूप से उदर रोग, मुख रोग, त्वचा रोग, विबंध, श्वास, कास, रक्ताल्पता, अग्निमांद्य, अरुचि आदि रोगों से पीड़ित रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को दिनचर्या, आहार-विहार तथा तनाव से उत्पन्न होने वाले रोगों की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 27 रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। शिविर में डॉ.तुलसीराम अलावे, श्री अनवर खाँ एवं श्रीमती लीला बाई द्वारा सेवाएँ प्रदान की।