
नीमच 25 फरवरी 2025,
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों, जनसमस्याओं के निराकरण एवं सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में नीमच जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने अच्छा कार्य करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। परिणाम स्वरूप नीमच जिला ए ग्रेड हांसिल कर, प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो सका है। सभी जिला अधिकारी भविष्य में भी जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन में ऐसा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम नीमच, जावद, मनासा एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन में किए गए कार्यो के लिए सभी जिला अधिकारियों और एडीएम, तीनों एसडीएम को बधाई भी दी। कलेक्टर ने पंख अभियान के ग्राम नोडल अधिकारियों से ग्राम भ्रमण की जानकारी ली और आंगनवाडियों में दो समय नाश्ता एवं भोजन वितरण के बारे में पूंछा। उन्होने आंगनवाडी में दर्ज बच्चों की तुलना में उपस्थित बच्चों की संख्या और आंगनवाडी केंद्र के समय पर खुलने की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीमच को निर्देश दिए, कि वे सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक विकासखण्ड में पॉंच-पॉंच आंगनवाडी केंद्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर, समय पर आंगनवाडी केंद्र खोलना, केंद्रों में सुबह नाश्ता एवं दोपहर में गरम पक्का हुआ भोजन का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढाने के विशेष प्रयास करे।
कलेक्टर ने जिले के दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध कर, उन्हें आवश्यकतानुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएम स्वनिधि योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रकरण तैयार करवाकर, लांभावित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के लंबित सभी प्रकरणों में अनुग्रह सहायता का भुगतान संबंधितों को कराने के निर्देश भी दिए।