शहरदेश

जिला स्‍तरीय जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की बैठक में गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा सम्‍पन्‍न

नीमच 25 फरवरी 2025,

जिला स्‍तरीय जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा तथा जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत एवं लो.स्‍वा.या.वि.के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया, डीबीएल के प्रबंधक श्री सुनील सिह तोमर व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीणों को ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति में कोई समस्‍या ना हो-श्री सखलेचा

बैठक में जावद क्षेत्र के विधायक श्री सखलेचा ने जल निगम के महाप्रबंधक व अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा, कि आगामी ग्रीष्‍मकाल में किसी भी गांव में पेयजल आपूर्ति में ग्रामीणों को कोई समस्‍या ना हो। जल जीवन मिशन के कार्य के तहत नई पाईप लाईन बिछाने और पुराने पाईप लाईनों को डिस्‍केक्‍नेक्‍ट करने की वजह से पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था में किसी भी गांव में कोई समस्‍या ना आए।यह निर्माण ऐजेंसी सुनिश्चित करें। उन्‍होने जल निगम द्वारा गांधी सागर समूह-2 जल प्रदाय योजना के कार्यो के लिए सड़कों की खुदाई और रेस्‍टोरेशन के कार्य में तेजी लाने और गुणवत्‍ता में सुधार का सुझाव दिया।

बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने सरपंच, सचिवों के माध्‍यम से रोड रेस्‍टोरेशन का कार्य करवाने का भी सुझाव दिया।

टीमें बढ़ाकर रोड रेस्‍ट्रोरेशन का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य तेजी से पूर्ण करें- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक को रोड रेस्‍ट्रोरेशन का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य, तेजी से पूरा करवाने और वर्तमान में लगी 32 टीमों को बढाकर 60 टीमे रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में लगाने के निर्देश दिए और संपूर्ण जिले में शेष रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य 30 मार्च के पूर्व पूरा करवाने के भी सख्‍त निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सरपंचों से चर्चा कर, रोड रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में उनका भी सहयोग लेने के निर्देश डीबीएल को दिए।

कोई भी आंगनवाडी एवं स्‍कूल भवन नल कनेक्‍शन से नहीं छूटे- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि हर घर नल से जल प्रदाय योजना के तहत हर एक आंगनवाडी केंद्र एवं स्‍कूल में नल कनेक्‍शन देकर शुद्ध जल प्रदाय किया जाना है। कोई भी स्‍कूल आंगनवाडी केंद्र नल कनेक्‍शन से छूटे नहीं। कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे यह जानकारी प्राप्‍त कर प्रस्‍तुत करे, कि कोई आंगनवाडी स्‍कूल नल कनेक्‍शन से छूटा तो नहीं है।

बैठक में कलेक्‍टर ने सरपंच, सचिवों की बैठक कर उनसे रोड रेस्‍ट्रोरेशन कार्य, पेयजल प्रदाय, नल पाईप लाईन से छूटे हए गांव, मजरे, टोले, आंगनवाड़ी स्‍कूलों में नल कनेक्‍शन एवं ग्रीष्‍मकाल में संभावित पेयजल समस्‍या से संबंधित जानकारी संकलित करने के जनपद सीईओ को निर्देश दिए।

जिले में एक लाख 53 हजार से अधिक घरेलु नल कनेक्‍शन दिए

बैठक में गांधी सागर समूह जलप्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि इस योजना के तहत अब तक एक लाख 53 हजार 950 घरेलु नल कनेक्‍शन दिए गए है। 4081 कि.मी. लंबी जल वितरण पाईप लाईन बिछाई जा चूकी हैं। 678 कि.मी. जल वितरण पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। जिले में अब तक 536.84 कि.मी.रोड रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 319 कि.मी. रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में 32 टीमें प्रतिदिन कार्यरत है। इस योजना का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो गया हैं। शेष रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य टीमे बढाकर पूर्ण कर किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}