मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

नीमच 19 अप्रेल 2025,
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 अप्रेल 2025 को नीमच जिले के जावद, रामपुरा बस्सी ब्लॉक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज अप्रेल 2025 को प्रात: 11 बजे राजगढ़ जिले के ग्राम कच्छीखेडी हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर, प्रात: 11.40 बजे जावद आएंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.30 बजे रामपुरा पहुच कर, स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 1.15 बजे रामपुरा हेलीपेड से प्रस्थान कर, दोपहर 1.30 बजे गांव बस्सी ब्लॉक तहसील रामपुरा पहुच कर, चीता प्रोजेक्ट के शुभारंभ कार्यक्रम एवं गांधी सागर अभ्यारण में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे बस्सी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे नीमच हवाई पट्टी पहुंचेगे और शाम 5.10 बजे नीमच हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।