शहर

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने किया जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण

उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का लिया जायजा

नीमच, 14 अगस्‍त 2024

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जिला चिकित्‍सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्‍ध उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन व चिकित्‍सकों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील डॉ.मनीष यादव, डॉ.हितेन्‍द्र सिसोदिया, डॉ.संगीता भारती एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण दौरान ट्रामा सेंटर, शिशु भर्ती वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड, आपरेशन थियेटर, सीटी स्‍केन कक्ष, सीसीटीव्‍ही कंट्रोल रूम, हेल्‍प डेस्‍क, ब्‍लड बैंक, ई हास्‍पीटल सर्वर, ओपीडी पर्ची, आयुष्‍मान कक्ष काउन्‍टर, एसएनसीयू, प्रसूति वार्ड, पैथालॉजी लेब सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालीन चिकित्‍सा कक्ष आदि का निरीक्षण कर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने विभिन्‍न वार्डो के निरीक्षण दौरान वार्डो में पर्याप्‍त साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने, सफाई व्‍यवस्‍था की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं मेडिकल कालेज के चिकित्‍सकों का ओपीडी में मरीजों के उपचार कार्य में आवश्‍यक सहयोग लेने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आपातकालीन चिकित्‍सा सुविधा, चिकित्‍सकों की उपलब्‍धता, आपातकालीन चिकित्‍सा डयूटी चार्ट एवं स्‍टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। उन्‍होने निर्देश दिए कि जिला चिकित्‍सालय में 24 घंटे आपातकालीन चिकित्‍सा की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित हो। कलेक्‍टर ने वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से उपचार व्‍यवस्‍था, दवाई वितरण व्‍यवस्‍था एवं भोजन तथा सहयोगियों के ठहरने की व्‍यवस्‍था, उनके बैठने की व्‍यवस्‍था आदि के बारे में भी चर्चा की।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिला चिकित्‍सालय के मुख्‍य प्रवेश व्‍दार पर वाहन पार्किंग व्‍यवस्‍था एवं वाहन पार्किंग शुल्‍क से संबंधित सूचना बोर्ड तत्‍काल लगाने के निर्देश दिए। उन्‍होने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वाहन पार्किंग का निर्धारित शुल्‍क से अधिक शुल्‍क किसी से भी नहीं लिया जाए। ऐसी व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}