श्री सांवलिया भक्त मण्डल द्वारा आयोजित नीमच से श्री सांवलिया सेठ के दरबार तक पैदल यात्रा के उपलक्ष्य में सांवरिया संकीर्तन का आयोजन 3 फरवरी को
सांवरिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा बिखेरे स्वर लहरिया

नीमच, 2 फरवरी 2025
दिनांक 4 फरवरी को नीमच से श्री सांवलिया सेठ के दरबार तक पैदल यात्रा का आयोजन श्री सांवलिया भक्त मंडल नीमच द्वारा किया जा रहा हे जिसमें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा में भाग लिया जाएगा इस पैदल यात्रा के उपलक्ष्य में निवेदक युवा समाज सेवी श्री अरुल अशोक अरोरा के निर्देशन में यात्रा की पूर्व संध्या पर एक भव्य श्री सांवलिया सेठ संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा हे जिसमें सांवलिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा अपने मधुर भजनों को प्रस्तुति देंगे इस भव्य संकीर्तन का आयोजन 03 फरवरी 2025 सोमवार सांय 6:15 बजे से लायंस पार्क चौराहा पर होगा सांवलिया भक्त मंडल सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन करता हे इस संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ लेवे ।
पैदल यात्रा में में जाने के इच्छुक यात्री पंजीयन अवश्य करवाए यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन अनिवार्य हे, यात्री अपना पंजीयन फॉर्म गंगा नगर ऑफिस परिसर बंगला न.48 जैन भवन रोड नीमच से प्राप्त करे और गंगा नगर ऑफिस पर जमा करके कार्ड प्राप्त करे।
पैदल यात्रा का प्रस्थान दिनांक 04 फरवरी 2025 मंगवार प्रात: 10 बजे से गुरुद्वारा चौराहा, सी.आर.पी.एफ रोड़, से होगा जिसका पहला पड़ाव कृषि उपज मंडी निंबाहेड़ा रहेगा जहां पर रात्रि विश्राम होगा वहां भी सांवरिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा द्वारा श्री सांवलिया सेठ का संकीर्तन किया जाएगा और पैदल यात्रा में भाग लेने वाले भक्तों के साथ साथ निंबाहेड़ा की धर्म प्रेम जनता को भी अपने भजनों से आनंदित करेंगे ।।
पैदल यात्रा में शामिल होने वाले यात्री किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हे।
संपर्क सूत्र : निर्मल नरेला 9300770570, अंकित चोरसिया (मेरी पान) 8839922434, मोनू लोक्स 9926976444 ।
इस भव्य संकीर्तन और पैदल यात्रा का आयोजन श्री सांवलिया भक्त मंडल द्वारा श्री अरुल अशोक अरोरा के निर्देशन में किया जाएगा सभी भक्त अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या व पैदल यात्रा में शामिल हो कर लाभ लेवे ।।