जिले में आज से नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 21 दिवसीय निरोग्यम नीमच अभियान
कलेक्टर ने वी.सी.के जरिए निरोग्यम नीमच अभियान की तैयारियों की समीक्षा

नीमच 02 फरवरी 2025,
जिले में नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सांसद एवं विधायकगणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से आज 3 फरवरी 2025 से नीमच जिले में 21 दिवसीय निरोग्यम नीमच प्रारंभ किया जा रहा है।
100 दिवसीय निक्षय अभियान- निरोग्यम नीमच अभियान के तहत में शतप्रतिशत घरों का सर्वे कर, स्क्रीनिंग की जावेगी और शिविर लगाकर संभावित रोगियों के एक्स रे करवाए जाएंगे। चिन्हित टी.बी.रोगियों को फूड बास्केट भी वितरित की जाएगी। सुपोषित नीमच के तहत इस अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे कर, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कर, जरूरतमंद बच्चों को पूरक पोषण आहार दिया जाएगा और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाया जाएगा।
आरबीएसके कार्यक्रम निरोग्यम नीमच अभियान के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृति वाले बच्चों को चिन्हित कर, उनका फालोअप, रेफर कर, उपचार करवाया जाएगा।
मिशन इंद्रधनुष- इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे करवाकर, शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कर, 100 फीसदी सेचुरेशन कर मिशन इंद्रधनुष में शामिल किया जाएगा।
आरसीएच अभियान निरोग्यम नीमच के तहत प्रसव पूर्व जॉंच से शेष रही गर्भवती महिला का शतप्रतिशत पंजीयन एवं निर्धारित 4 एएनसी(प्रसव पूर्व जॉचं) करवाई जाएगी। जिससे कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर, उन्हें न्यूट्रीशन बास्केट भी वितरित की जाएगी। साथ ही गंभीर एनिमिक गर्भवती महिला को आयरन सुक्रोश का डोज दिया जावेगा।
आयुष्मान भारत योजना निरोग्यम नीमच के तहत आयुष्मान पंजीयन से शेष रहे हितग्राहियों और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी हितग्राहियों का डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से चिन्हांकन कर, शेष हितग्राहियों का शतप्रतिशत पंजीयन कर, आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य अमला घर-घर सर्वे कर, संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान कर, उन्हें उपचार सुविधा एवं फूड बास्केट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सर्वे में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर शेष रहे दिव्यांगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं अन्य उपकरण एवं सामग्री भी प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उक्त अभियान के तहत शतप्रतिशत सेचुरेशन हांसिल करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, बीएमओ, चिकित्सकों, एसडीएम, जनपद सीईओ, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, आईएमए, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा कर, उन्हें अभियान की विस्तृत रूपरेखा बताई और पूरी निष्ठा के साथ इस अभियान में जुड़ने का आव्हान किया।
बैठक में कलेक्टर ने तीनों एसडीएम को निर्देश दिए, कि 3 फरवरी 2025, सोमवार को निरोग्यम नीमच अभियान के तहत विकासखंड स्तर पर मैदानी अमले का प्रशिक्षण आयोजित कर, उन्हें अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मोबिलाईज्ड करवाए। साथ ही 4 फरवरी को उपखण्ड स्तर पर अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आयोजित कर, शुभारंभ करवाए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ, सीएमओ, सीडीपीओ एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।