
मध्य प्रदेश के पन्ना का जिला अस्पताल मरीज हैं. पैरा मेडिकल स्टाफ भी काम पर आया है. मगर दर्द उनका भी है. किसी को दो महीने..तो किसी को तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली. कसूर सिर्फ इतना है..कि ये कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. रामदीन मांझी भी यहीं काम करते हैं. एक्सरे टेक्शीनियन के तौर पर पिता को प्रोस्टेट कैंसर है. हर महीने 40 हजार रु..इलाज के चाहिए ही चाहिए. सारी तनख्वाह इसी मे चली जाती है. घर कैसे चलेगा. कोई करे तो क्या करे.
Source