शहरदेश

पोलीटेकनिक महाविद्यालय जावद का एक्सपोजर विजिट सम्‍पन्‍न

नीमच 20 नवम्‍बर 2024,

भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा स्कूल एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में गुणवत्ता मानको एवं मानकीकरण के महत्व एवं अवधारणाओं को समझते हुए विद्यार्थियों के पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास के लिए शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार महाविद्यालय में मंगलवार को मानक क्लब के सदस्य विद्यार्थियों हेतु आयोजित एक्सपोजर विजिट अंतर्गत नीमच जिले के भरभडिया ग्राम में स्थित हकीमी रोप इंडस्ट्री का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योगों के व्यावहारिक पहलुओं को जानने, तकनीकी कार्य प्रणाली समझने, आवश्यक दक्षताओं से परिचित कराने तथा उन्हें पोलीटेकनिक कोर्स के पश्चात स्वरोजगार/उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान हकीमि रोप इंडस्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर श्री सत्येंद्र तिवारी तथा एच. आर. मैनेजर श्री मनोज कुमार चौहान ने विद्यार्थियों को उद्योग में कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों की जानकारी दी एवं निर्मित किए जाने वाले नायलोन रोप, वायर रोप के गुणवत्ता पूर्वक निर्माण, पैकेजिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस भ्रमण में शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय जावद के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 32 विद्यार्थी एवं भारतीय मानक ब्यूरो पोलीटेकनिक शाखा की सुश्री किरण महावर एवं व्याख्याता श्री परमानंद पवार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}