देशशहर

स्‍वदेशी सुरक्षा एवं स्‍वावलंबन अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्‍न

मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

नीमच 30 अगस्‍त 2025,

आज भोपाल स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संसाधन भोपाल में निर्मला भूरिया, मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया कार्यक्रम में स्‍वदेशी सुरक्षा एवं स्‍वावलंबन अभियान अंतर्गत अखिल भारतीय महिला-शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र को प्रारम्भ किया। “हर घर स्वदेशी- “हर युवा उद्यमी” अवधारणा को सभी को अपनाना होगा।

स्‍वदेशी सुरक्षा एवं स्‍वावलंबन अभियान वास्‍तव में एक नारा नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा से जुड़ा हुआ आंदोलन है, जो हमें आत्मनिर्भरता, आर्थिक समृद्धि, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में अग्रसर करता है।

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” और “वोकल फॉर लोकल” ‘’मेक इन इंडिया’’ का नारा देकर स्वदेशी की परंपरा को पुनर्जीवित किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री जी ने सभी व्यापारियों को ‘स्वदेशी उत्पाद बेचना है’ का संदेश देने वाले बोर्ड लगाने हेतु भी प्रेरित किया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी हाल ही में प्रदेश की जनता से आव्हान किया है कि सार्वजनिक, धार्मिक आयोजनों सहित घरों में होने वाले पूजा-पाठ में देश में ही बने वस्त्र और साज-सज्जा की सामग्री का उपयोग करें। इससे छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और हम प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे। अभी कुछ समय बाद दीपावली का त्यौहार आ रहा है। मेरा आग्रह है कि प्रत्येक सामग्री देश के कारीगरों से बनायी सामग्री ही खरीदें और भाव-ताव ना करें।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक श्री सतीश कुमार, भोपाल महापौर श्रीमती मालती रॉय, एन.आई.टी.टी.टी.आर., भोपाल के निदेशक प्रो.चंद्र चारु त्रिपाठी, स्वेदशी जागरण मंच की अखिल भारतीय महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना मीना, स्वेदशी जागरण मंच की अखिल भारतीय महिला सह प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी, स्वेदशी जागरण मंच की अखिल भारतीय महिला सह प्रमुख डॉ.रश्मि विजय कुमार और विभिन्न राज्यों से पधारी स्वेदशी जागरण मंच की सदस्यगण व महिला उद्यमी उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}