
नीमच 21 नवम्बर 2024,
68वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय जूडों प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 नवम्बर 2024 तक नीमच में किया जा रहा हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय एवं प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक श्री भरतसिंह कुमावत ने बताया, कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 20 नवम्बर 2024 को कई रोचक एवं कशमकश भरे मुकाबले हुए, जिसमें फाईट का प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग बालक के परिणाम इस प्रकार रहे – 55 कि.ग्रा. में प्रथम जय सूर्यवंशी भोपाल, द्वितीय प्रिंस वर्मा जबलपुर, तृतीय नितिन जनजाति कार्य विभाग एवं शिवम यादव सागर। इसी प्रकार 60 कि.ग्रा.में प्रथम नितिन कौशल भोपाल, द्वितीय दर्श भण्डारी इन्दौर, तृतीय मंगल साहू सागर एवं भूपेंद्र परमार उज्जैन तथा 66 कि.ग्रा.में प्रथम चिन्मय द्विवेदी जबलपुर, द्वितीय जय गोयल इन्दौर, तृतीय मनोज जनजाति कार्य विभाग एवं आदित्य देव रीवा रहे।
इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग बालिकाओं के परिणाम इस प्रकार रहे– 48 कि.ग्रा. में प्रथम आंचल भोपाल, द्वितीय ताजवर अंजूम जबलपुर, तृतीय मानसी जोशी इन्दौर एवं सोनल दुबे जनजाति कार्य विभाग एवं 52 कि.ग्रा. में प्रथम नैन्सी कुन्डू भोपाल, द्वितीय किरण जनजाति कार्य विभाग, तृतीय यूसरा फातिमा ग्वालियर एवं आसना जबलपुर तथा 57 कि.ग्रा. में प्रथम अदिति पाण्डे भोपाल, द्वितीय काम्या ग्वालियर, तृतीय आमना बी जबलपुर एवं निकिता जनजाति कार्य विभाग रहे।