शहर
नीमच मंडी में मक्का और मूंगफली उपज नहीं लाए
गुरुवार रात्रि 10:00 बजे से नीमच मंडी में मूंगफली और मक्का उपज को विक्रय के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा
नीमच 16 अक्टूबर 2025,
कृषि उपज मंडी समिति नीमच के सचिव श्री उमेश बसेड़िया शर्मा ने बताया, कि नीमच मंडी समिति द्वारा समस्त कृषक, व्यापारी बंधुओं एवं हम्माल, हाथ ठेला, टेम्पू चालक, तुलावटी भाईयों को सूचित किया हैं कि मूंगफली, मक्का की अत्यधिक आवक व आगामी दिवस में दीपावली पर्व अवकाश होने से 16 अक्टूबर 2025 गुरूवार को रात्रि 10:00 बजे पश्चात मूंगफली, मक्का का कृषि उपज मण्डी समिति नीमच के प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। मंडी सचिव ने किसान बंधुओ से अनुरोध किया हैं, कि वे अपनी कृषि उपज मूंगफली, मक्का विक्रय के लिए नहीं लावें।