क्राइम

मुखबिर की सूचना पर अफीम तस्करी में लिप्त आरोपियों को रतनगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

03 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व हीरो सुपर स्पलेन्डर मोटर साईकल क्र. RJ 27 BU 2620 सहित 02 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता

नीमच, 29 मार्च 2024, शुक्रवार 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक श्री बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 03 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व हीरो सुपर स्पलेन्डर मोटर साईकल क्र. RJ 27 BU 2620 सहित 02 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।

दिनांक 28-29.03.2024 को रात्रि में थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुपर स्पलेन्डर मोटर साईकल नम्बर आरजे 27 बीयू 2620 के चालक द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन किया जा रहा है, सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जाट-ग्वालियर कला रोड, गोल डूंगरी चौराहा पर नाकाबन्दी की जा कर आरोपी के कब्जे वाले बैग में रखी मिली एक प्लास्टीक की पारदर्शी थैली में कुल 03 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए मोटर साईकल के चालक इमरान खाँ पिता अमानउल्ला खाँ उर्फ पप्पु खाँ उम्र 20 साल निवासी ग्राम पुरानी उमर थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) एवं मनोज पिता गोपाललाल बैरागी उम्र 22 साल निवासी ग्राम नन्दवई थाना पारसोली के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर मोटर साईकल चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।

जप्त मश्रुका – 03 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमति 5,10,000/- रूपये एवं मोटर साईकल कीमति 50,000/- रूपये कुल जप्त मश्रुका कीमति 5,60,000/- रूपये   

 सराहनीय कार्य – उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}