मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष पहुंचे नीमच जिला जेल कनावटी
जेल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कलेक्टर एसडीएम सहित पूरा प्रशासनिक अमला रहा मौजूद।

नीमच, 15 मार्च 2024, शुक्रवार
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी व माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन तथा श्रीमान कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम ,संपूर्ण जिला प्रशासन दल द्वारा जिला जेल नीमच का निरीक्षण किया गया, श्री ममतानी द्वारा निरीक्षण में जिला जेल के विभिन्न भागों व संवेदनशील स्थानों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, नीमच जेल की व्यवस्थाओं जैसे कि बंदी पाक शाला, महिला वार्ड में हैंडीक्राफ्ट कार्यों, जेल की स्वच्छता, बंदी कैंटीन संचालन,बंदियों के अनुशासन के प्रति काफी प्रसन्नता व्यक्त की ।
जिला जेल नीमच बंदियों हेतु सामान्य कॉल की जगह वीडियो कॉलिंग नियमित रूप से शुरू करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश जेल अधीक्षक श्री मांझी को प्रदाय किए। माननीय आयोग अध्यक्ष महोदय के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जेल श्री व्हाय के मांझी जेल अधीक्षक, श्री अंशुल गर्ग सहायक अधीक्षक, समस्त जेल स्टाफ भी मौजूद रहे।
जेल में अध्यक्ष महोदय ने बंदियों के हृदय जांच नियमित करने हेतु, ECG मशीन जिला जेल को प्रदाय करने के निर्देश CMHO नीमच को दिए गए। जेल निरीक्षण संतोषपूर्वक संपन्न हुआ।