
नीमच, 17 अक्टूबर 2022
हाल ही में कुछ तत्वों द्वारा नीमच मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज के विरुद्ध भ्रामक व निराधार प्रचार किया जा रहा है, जो पूरी तरह असत्य व तथ्यहीन है। राकेश भारद्वाज लंबे समय से मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष रहते हुए किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार, कुछ व्यक्तियों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मंडी में किसानों की उपज के दाम कम किए जा रहे हैं और व्यापारी संघ किसानों को वाजिब मूल्य नहीं दे रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि राकेश भारद्वाज ने अपने कार्यकाल के दौरान मंडी में पारदर्शिता, सुव्यवस्था और किसान—व्यापारी के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए हैं।
भारद्वाज ने हमेशा किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है और मंडी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। उनके नेतृत्व में मंडी में समय-समय पर नीलामी व्यवस्था में सुधार, तौल व भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता, और सुविधाओं के विस्तार जैसे कई कार्य हुए हैं।
व्यापारी संघ के कई सदस्यों ने बताया कि राकेश भारद्वाज व्यवहारकुशल, ईमानदार और समाजसेवी व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में व्यापारी और किसान दोनों वर्गों के बीच संतुलन बनाए रखा है। कुछ विरोधी तत्व उनके लोकप्रियता से असंतुष्ट होकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, जो निंदनीय है।
राकेश भारद्वाज ने कहा कि— “मेरा उद्देश्य सदैव किसानों और व्यापारियों दोनों के हित में कार्य करना रहा है। मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं हर किसान के साथ हूं और आगे भी रहूंगा।”