देशशहर

आंगनवाड़ी केंद्रो को अर्ली लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करें-श्री चंद्रा

सभी अधिकारी आवंटित शालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर, परीक्षा परिणाम सुधार पर विशेष ध्‍यान दें- कलेक्‍टर

नीमच 11 नवम्‍बर 2025,

एडाप्‍ट अन आंगनवाड़ी अभियान के तहत सभी अधिकारी न्‍यूनतम एक-एक आंगनवाड़ी एडाप्‍ट करें और इन आंगनवाड़ी केंद्रों में बुनियादी मूलभूत सुविधाएं सामग्री उपलब्‍ध कराने में सहयोग करें। नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण कर, बच्‍चों के अभिभावकों से सम्‍पर्क करें। आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी बनाकर, उन्‍हें अर्ली लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। अब तक जिले की 563 आंगनवाडियों को एडाप्‍ट किया गया है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को आगामी शुक्रवार एवं नियमित रूप से आवंटित हाई स्‍कूल, हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूलों का निरीक्षण कर अध्‍यापन कार्य की गुणवत्‍ता का जायजा लेने और अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों के आधार पर विद्यार्थियों की ग्रेडिंग कर उनकी अध्‍यापन गुणवत्‍ता को परखने और विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में आवश्‍यकतानुसार सुधार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। आवश्‍यकतानुसार 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अतिरिक्‍त कक्षाएं संचालित करवाने, विद्यार्थियों और अभिभावकों की काउंसलिंग करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने पी.एम.स्‍वनिधि योजना के तहत नवम्‍बर अंत तक 5000 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए बैंकों को प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि अब तक 2700 प्रकरण बैंकों को प्रस्‍तुत किए जा चुके है।

बैठक में कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्म पका भोजन, नाश्‍ता एवं टी.एच.आर. उपलब्‍ध कराने के कार्य में अच्‍छी प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए विभाग की सराहना की। कलेक्‍टर ने महिलाओं एवं बालिकाओं के एच.बी.स्‍क्रीनिंग कार्य की समीक्षा की और निर्देश दिए, कि एच.बी.स्‍क्रीनिंग में एनीमिक पाई गई महिलाओं, बालिकाओं को निरंतर उपचार सुविधा उपलब्‍ध कराई जाए और उनका फालोअप किया जाए। बताया गया, कि अब तक जिले में 22253 महिलाओं, बालिकाओं की हीमोग्‍लोबीन जांच की गई है। एक सप्‍ताह में 2700 महिलाओं की एच.बी.स्‍क्रीनिंग की गई।

पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि अब तक 10464 पशुपालकों की के.सी.सी.जारी किए गये है। इनमें से 5304 पशुपालकों को 17 करोड़ की के.सी.सी.राशि प्रदान की गई है। कलेक्‍टर ने शेष सभी पशुपालकों के के.सी.सी.राशि का वितरण करवाने के निर्देश दिए। पी.एम.सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना के तहत जिले में अब तक 2700 घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाए गये है। दिसम्‍बर तक 3000 घरो को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाना प्रस्‍तावित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}