
नीमच 11 नवम्बर 2025,
कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचंद गहलोत ने नीमच जिले के प्रवास के दौरान मंगलवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध बालाजी धाम हरकियाखाल बालाजी मंदिर में भगवान बालाजी की पूजा अर्चना कर बालाजी के दर्शन किए। इस मौके पर नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री संतोष चौपड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, श्री निलेश पाटीदार एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खींची व अन्य जनप्रतिनिधि ने महामहिम राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।
जिला प्रशासन की ओर से जि.प.सीईओ श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू ने महामहिम राज्यपाल के मंदिर पहुंचने पर अगवानी कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


