
नीमच 11 नवम्बर 2025
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में मंगलवार को नीमच निवासी महिला सुनिता देवी को उपचार के लिए 15 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। साथ ही सी.एम.एच.ओ.नीमच को महिला का नि:शुल्क उपचार जिला चिकित्सालय में करवाने और नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 82 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जि.प.सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसनुवाई में डसानी के देवेन्द्र सिह, सुवाखेडा के मांगीलाल, मोया के घीसालाल, नीमच सिटी की शकुन्तला बैरागी, कुण्डला के दिनेश, अठाना के कल्लू भाई, कचौली के राहुल, अठाना के भगवतसिह, चीताखेड़ा के मांगीलाल, कनावटी के रमेशचंद्र, नीमच के कमल जैन, बरूखेड़ा के मदनलाल, बर्डिया की देवकन्याबाई, बरूखेड़ा के रमेश, पालसोडा के शिवनारायण, नीमच के जितेन्द्र, गिरदौडा के किशनसिह, राजकुंवर, बघाना की इंद्रा देवी, नयागांव के सुरेशचंद्र, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह गिरदौड़ा के रूपचंद, नयागांव के सत्तु धाकड़, राजू, दडौली के माणकलाल, नीमच की रईसा, बरूखेडा के भेरूलाल, मालखेडा के ओमप्रकाश, तालखेडा की सरजूबाई, इंदिरा नगर नीमच की राधा, मेहनोत नगर नीमच के शंकरलाल, नीमच की भगवती बाई, खजूरिया की धापूबाई आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।


