
नीमच 11 नवम्बर 2025,
सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित एवं प्रेरित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने नीमच के अम्बेडकर चौराहे पर यूनिटी मार्च पदयात्रा के समापन अवसर पर आयोजित किसान एवं व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं उनकी टीम, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जर एवं श्री मोहन सिह राणावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा, कि इस यात्रा का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाना है। उन्होने कहा, कि 2030 तक मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सभी खेतों में सिंचाई का पानी पहुंचेंगे। कृषि को सिंचाई सुविधाओं से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे है। देश में आज सकारात्मक बदलाव एवं विकास नजर आ रहा है।
विधायक श्री परिहार ने कहा, कि गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए जिले के सभी खेतों में पहुचाने के लिये काम प्रारंभ हो गया है। गांधी सागर के पानी से सिंचाई कर किसान तीन- तीन फसल लेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। प्रारंभ में अतिथियों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर एवं पूर्व विधायक श्री खुमानसिह शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर पदयात्रा समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पहले नीमच सीटी रोड़ पर एक मेरिज गार्डन में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथियों ने भाग लिया। इस मौके पर अतिथियों ने आयोजित नशामुक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम स्वनिधि योजना के 18 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये और 22 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसिकल व्हील चेयर, छड़ी, श्रवण यंत्र, बैशाखी व कृत्रिम अंग,, उपकरण भी वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन सिसोदिया ने किया। श्री दारासिह यादव, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री हेमन्त हरित, श्री आदित्य मालू, श्रीमती मीना जायसवाल एवं सुश्री ममता नागदा ने अतिथियों का स्वागत किया।
यह पदयात्रा धनेरिया कला से प्रारंभ होकर बघाना, नीमच केंट एवं नीमच सिटी होते हुए अम्बेडकर चौराहा पर आकर समापन हुआ। यात्रा के दौरान अतिथियों ने महापुरूषों की प्रतिमाओं और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। यात्रा के दौरान आमजनों में अपार उत्साह देखने को मिला।


