
नीमच 27 नवम्बर 2024,
जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन करने तथा निवेशकों को विभिन्न विभागों के माध्यम से निवेश प्रोत्साहन हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 30 नवम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मनासा रोड़ नीमच स्थित एक निजी रिसोर्ट में किया जा रहा हैं।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को नियुक्त किया गया है। कार्यकारी संचालक म.प्र.औद्योगिक विकास निगम उज्जैन श्री राजेश राठौर को औद्योगिक इकाईयों एवं इच्छुक निवेशकों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल पर टेंट, माईक, लाईट, एलईडी, साउण्ड सिस्टम, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर को एमएसएमई इकाईयों, प्रस्तावित निवेशकों तथा जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करने, अतिथियों की स्वागत व्यवस्था, विभागीय योजनाओं के बैनर, फ्लेक्स कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित करने का दायित्व सौंपा गया है। उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल को कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की संभावना के संबंध में कृषि मण्डी, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, आयुष विभाग से समन्वय कर प्रजेंटेशन एवं संभावित खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्नौजी को खाद्य प्रसंस्करण आधारित लाभान्वित तथा संभावित उद्योगपतियों को आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया हैं साथ ही अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।