श्री सांवलिया भक्त मंडल द्वारा आयोजित सांवरिया सेठ की भजन संध्या में देर रात तक थिरके श्रद्धालु
समाजसेवी श्री अशोक जी अरोरा ने किया सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा का स्वागत

नीमच, 4 फरवरी 2025
दिनांक 4 फरवरी को नीमच से श्री सांवलिया सेठ के दरबार तक पैदल यात्रा का आयोजन श्री सांवलिया भक्त मंडल नीमच द्वारा किया जा रहा हे जिसमें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा में भाग लिया जाएगा इस पैदल यात्रा के उपलक्ष्य में निवेदक युवा समाज सेवी श्री अरुल अशोक अरोरा के निर्देशन में यात्रा की पूर्व संध्या पर एक भव्य श्री सांवलिया सेठ संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सांवलिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा में अपने मधुर भजनों को प्रस्तुति से पूरे नीमच के हजारों श्रद्धालुओं को खूब झुमाया इस भव्य संकीर्तन का आयोजन लायंस पार्क चौराहा पर हुआ जिसमें बड़ी संख्या में नीमच ओर बाहर से पधारे भक्त जनों ने हिस्सा लिया।।
श्री अरोरा ने सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा का स्वागत किया ओर उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों को भी खूब सराहन की इस भव्य ओर सफल आयोजन को देख पूरा शहर आयोजन समिति ओर अरुल अशोक अरोरा परिवार की खूब अनुमोदना कर बधाई दे रहा है।
दो दिवसीय नीमच से सांवलिया जी पैदल यात्रा का प्रस्थान आज सुबह 10 बजे श्री गुरुद्वारा चौराहा से होगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं हिस्सा लेंगे यात्रा का पहला पड़ाव कृषि उपज मंडी निंबाहेड़ा में रहेगा जहां आज रात्रि में भी भव्य श्री सांवलिया सेठ संकीर्तन का आयोजन होगा जिसमें सांवलिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा पुनः अपनी स्वर लहरिया बिखेरेंगे।।