शहरदेश

नीमच में जिला स्‍तरीय रोजगार मेले में 200 युवाओं को मिला रोजगार

नीमच 24 अक्‍टूबर 2024,

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को टाउनहॉल नीमच में जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं डिप्‍टी कलेक्टर डॉ.रश्मी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर, रोजगार मेले का शुभारंभ किया। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने रोजगार मेले की विस्‍तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि इस मेले में राज्य के बाहर एवं स्थानीय कंपनियों, संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमे एलएण्‍डडी, एसबीआई, एलआईसी, धानुका, पटेल मोटर्स, सौलर स्‍पेशलिटी फिल्‍मस जैसी 14 प्रतिष्ठत कंपनिया उपस्थित हुई। मेले में लगभग 500 उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया और इनमें से लगभग 200 उम्मीदवारों का विभिन्‍न कम्‍पनियों द्वारा रोजगार के लिए चयन किया गया है। अंत में श्री आर.के.प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग प्रोफेशनल श्री कृंतन भट्ट का विशेष योगदान रहा है। एडीएम श्रीमती गामड ने रोजगार मेले में विभिन्‍न कम्‍पनियों द्वारा रोजगार के लिए चयनित किए गए अ‍भ्‍यर्थियों को जॉब आफर लेटर भी वितरित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}