
नीमच, 15 नवंबर 2025
स्माइली रेनबो स्कूल में बाल दिवस का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ टर्फ ग्राउंड पर किया गया, जहाँ बच्चों की मुस्कान, ऊर्जा और उल्लास पूरे वातावरण में झलकते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे **मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या त्रिवेदी** (अध्यक्ष, भावानी शिक्षण समिति) सामाजिक सेविका श्रीमती प्रभा पाटीदार एवं स्कूल की डायरेक्टर **श्रीमती भावना पंत** ने संपन्न किया। कार्यक्रम का प्रारंभ बच्चों ने टॉर्च लाइट के माध्यम से शुभारंभ किया और उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य एवं बाल गीतों की प्रस्तुति सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों तथा रोचक खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में प्ले ग्रुप के बच्चों ने “Throwing Balls in Bucket” खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम स्थान पर शिनॉय और द्वितीय स्थान पर हेनिशा रहीं।
नर्सरी एवं एल.के.जी. वर्ग के बच्चों ने “Pickup the Object Fast” प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम स्थान ज़ारा, द्वितीय स्थान प्रणिका, तथा तृतीय स्थान तक्ष ने प्राप्त किया।
यू.के.जी. वर्ग ने उत्साहपूर्ण “Hurdle Race” में भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान अरिष्ट, द्वितीय स्थान जियान्श, और तृतीय स्थान त्रिशा रहे।
वहीं कक्षा १ से ४ के विद्यार्थियों ने रोमांचक “Relay Race” में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान भाव्य, तथा तृतीय स्थान चेष्टा ने प्राप्त किया।
सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पदक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी अंशिका शर्मा और कुमारी शिक्षा पंवार ने किया। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन श्रीमती मिनाक्षी शर्मा, श्रीमती कल्याणी शर्मा और श्रीमती कविता आहुजा द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या त्रिवेदी द्वारा स्माइली रेनबो स्कूल के बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और उत्साह की विशेष प्रशंसा की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को “टोकन ऑफ जॉय” के रूप में एक सुंदर-सा हम्पर प्रदान किया गया। समापन अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती भावना पंत ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथियों तथा सभी शिक्षकगणों के कठिन परिश्रम, सहयोग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। टर्फ पर मनाया गया यह बाल दिवस बच्चों के लिए एक यादगार और आनंदमय अनुभव बनकर उनके हृदय में सदा के लिए बस गया।



