
दिनांक 14 नवंबर 2025
माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक “न्यायोत्सव – विधिक सेवा सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13 नवंबर 2025 को बाल देखरेख संस्थाओं के निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्रीमती शोभना मीणा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा बाल आश्रय गृह “किलकारी”, रेडक्रॉस द्वारा संचालित मूक-बधिर बालिका विद्यालय एवं शिशुगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में रह रहे बच्चों को बाल श्रम, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं साइबर अपराध जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बाल आश्रय गृह एवं मूक-बधिर बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने उपरोक्त विषयों पर चित्रकला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। बच्चों द्वारा बनाई गई इन पेंटिंग्स को दिनांक 14 नवंबर 2025 को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस दिनांक 14 नवंबर 2025 को विधिक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जो नवीन जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः न्यायालय परिसर पर समाप्त होगी। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों में विधिक जागरूकता का संदेश पहुंचाना है।
इसके अतिरिक्त न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा तथा न्यायोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा।



