स्वच्छता सेवा पखवाड़ा- नपाध्यक्ष व सीएमओ ने समझाया विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व
छात्र-छात्राओं ने नाटक व नृत्य के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

नीमच, 23 सितंबर 2025
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार, 22 सितंबर को शिक्षक कॉलोनी स्थित प्रगति स्कूल में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के बारे मे समझाइश देते हुए कहा कि हमें अपने स्कूल तथा घर को साफ रखना चाहिए एवं जब भी बाजार जाए कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं और पॉलिथीन घर लेकर न आये। आपका थोड़ा सा सहयोग अपने नीमच शहर को स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता में नंबर वन लाने में मदद करेगा। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय स्टाफ सहित समस्त छात्र-छात्राओं नें स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया ने स्वच्छता पर आधारित नृत्य, निबंध, चित्रकला, नाटक, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, श्री प्रवीण आर्य, श्री शुभम उपाध्याय एवं स्वच्छता टीम के साथ ही स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं नें सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण आर्य ने किया।