शहर
नीमच आयुष शिविर में 40 रोगी लाभांवित

नीमच 22 सितम्बर 2025,
आयुष विंग नीमच द्वारा आंगनवाड़ी केन्द क्र.13 नीमच में पोषण पखवाड़ा मनाया और पोषण के बारे में जागरूकत किया। शरीर में खून की कमी के बारे में बताया। शिविर में कुल 40 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.संध्या दाहिमा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता मेहता ने सेवाएं दी।