
नीमच, 5 फरवरी 2025
श्री सांवलिया भक्त मंडल के तत्वावधान में नीमच से निकली पैदल यात्रा दूसरे दिन श्री सांवलिया सेठ के धाम मंडफिया पहुंची और श्री सांवलिया सेठ के दरबार में हाजरी लगाकर प्रभु के दर्शन किए। इसके बाद आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की और पैदल यात्रा का समापन हो हुआ।
श्री सांवलिया सेठ भक्त मंडल के बैनर तले पैदल यात्रा 4 फरवरी को सुबह 10.30 बजे गुरूद्वारा चौराहा से फूलों से सजे श्री सांवलिया सेठ के रथ के साथ नीमच से खाना हुई थी और पैदल यात्रा को विश्राम निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में दिया गया था। इस दौरान नीमच लेकर निम्बाहेड़ा तक यात्रा का जगह-जगह स्वागत सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने किया था।
निम्बाहेड़ा में विश्राम के दौरान कृषि उपज मंडी में सांवरिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोकुल शर्मा की भजन संध्या आयोजित हुई जो देर रात्रि तक जमी रही। रात्रि विश्राम के बाद अल सुबह यात्रा निम्बाहेड़ा से श्री सांवलिया धाम मंडफिया के लिए रवाना हुई और दोपहर करीब 2 बजे पैदल यात्रा मंडफिया पहुंची, जिसके बाद श्री सांवलिया सेठ के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा में शामिल भक्तगणों ने पैदल यात्रा के आयोजक अरूल अशोक गंगानगर के नेतृत्व में श्री सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंच प्रभु के दर्शन किए।
श्री सांवरिया सेठ के दर्शन के पहले यात्रा के दौरान रथ में सवार श्री सांवरिया सेठ की प्रतिमा की अरूल अशोक गंगानगर ने पूजा अर्चना की, उसके बाद प्रतिमा को गोद में उठा कर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान श्री गंगानगर पिता-पुत्र ने श्री सांवलिया सेठ का अनुष्ठान भी किया।
श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद सभी भक्तगण श्री सांवलिया भक्त मंडल द्वारा आयोजित भंडारे में पहुंचे और प्रसादी ग्रहण की। भंडारा प्रसादी के बाद पैदल यात्रा के समापन की घोषणा की गई तथा पैदल यात्रा में शामिल भक्तों को पैदल यात्रा आयोजक संस्था द्वारा बसों के माध्यम से निः शुल्क नीमच की ओर खाना किया गया।