
नीमच 16 दिसम्बर 2025,
वन अधिनियम एवं वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर बने कानूनों व नवीन आपराधिक विधियों के प्रावधानों के विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सामान्य वन मण्डल नीमच एवं जिला अभियोजन संचालनालय द्वारा जिला पंचायत सभागृह नीमच में रविवार 14 दिसम्बर को किया गया।
कार्यशाला आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए उप वन मण्डल अधिकारी नीमच श्री दशरथ अखण्ड एवं अभियोजन के मिडिया प्रभारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा ने बताया कि प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर 14 दिसम्बर रविवार को नीमच जिले के समस्त वन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच के वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. अटोदे (आई.एफ.एस.) उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान ने की। कार्यशाला में समस्त प्रतिभागी अधिकारियों, कर्मचारियों को वन एवं वन्य जीवों से संबंधित विधिक प्रावधानों व न्यायालयीन प्रक्रिया के संबंध में अभियोजन अधिकारीगण श्री विवेक सोमानी, श्री पारस मित्तल, श्री अजय वर्मा व उप वन मण्डल अधिकारी श्री दशरथ अखण्ड ने विस्तार से जानकारी दी और प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ श्री पारस मित्तल ने किया व आभार वन परिक्षेत्र अधिकारी मनासा श्री शास्वत द्विवेदी व्यक्त ने किया। इस अवसर पर जिला अभियोजन कार्यालय नीमच के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थें।



