
नीमच, 07 अक्टूबर 2025
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक औषधि प्रशासन डॉ आर के खद्योत के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक श्री शोभित तिवारी ने मंगलवार को औषधि विक्रय संस्थानों पर शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल द्वारा अवमानक घोषित औषधियों Coldrif Syrup (बैच नं. SR-13), Relife Syrup (बैच नं. LSL25160), एवं Respifresh-TR Syrup (बैच नं. R01GL2523) के स्टॉक की उपलब्धता की जाँच की गई | औषधि निरीक्षक नीमच श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को प्राइवेट अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर सहित विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक ने मंगलवार को मेनारिया मेडिकल स्टोर, नीमच , भय्या मेडिकल स्टोर नीमच, ,आयुष मेडिकल स्टोर नीमच ,नागदा मेडिकल स्टोर नीमच ,श्री फार्मेसी नीमच जायसवाल मेडिकल स्टोर नीमच का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उक्त किसी भी फर्म में अवमानक घोषित उक्त तीनों औषधियों का स्टॉक नहीं पाया गया है|
नीमच जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच द्वारा निर्देश जारी किए गये है कि यदि किसी फर्म पर उक्त सिरप उपलब्ध हो तो तत्काल प्रभाव से क्रय-विक्रय एवं वितरण बद कर दे एवं यदि किसी को वितरित की जा चुकी है तो विक्रय की गई औषधियों को तत्काल वापिस बुलाकर सूचित करें |औषधि निरीक्षक श्री तिवारी ने मंगलवार को गुणवत्ता परीक्षण हेतु बच्चों के लिए उपयोग होने वाले cough सिरप सहित कुल 5 सिरप के नमूने लिए जिन्हें परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा है | जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी |