श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की आस्था उमडी, भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर अरूल अशोक अरोरा ने फलिहारी खिचडी वितरण शुभारंभ किया
युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा महाशिवरात्रि पर 101 क्विंटल महाप्रसादी का वितरण किया गया

नीमच 27 फरवरी 2025
नीमच के अति प्राचीन श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग की वजह से भक्तों में उत्साह और उमंग देखा गया । बुधवार अलसुबह से ही भक्तों के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर को युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ की विधि—विधान से पूजाअर्चना कर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। इसके बाद 101 क्विंटल फलिहारी खिचडी का वितरण शुभारंभ किया गया।
नीमच के महाकाल के नाम श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर भक्तों की जन आस्था उमडी । हर वर्ग के भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। बगीचे से लेकर मंदिर परिसर हर तरफ भक्तों की भीड देखी गई । प्रशासन द्वारा भक्तों की स्थिति को लेकर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगा गई थी सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक शुरू हुआ, जिसमें भगवान भोलेनाथ के द्वार जनता के लिए खोल दिए है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा भगवान भोलेनाथ के भक्तों की सेवा के लिए 101 क्विंटल खिलडी महाप्रसादी का वितरण किया गया ।
सुंदर बगीचे ने मोहा भक्तों का मोह—
शहर के समाजसेवी स्वर्गीय श्री कश्मीरीलाल अरोरा की स्मृति में समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा मंदिर परिसर में वीरान पडे बगीचें को आकर्षक रूप दिया गया है। बगीचे में हरी घास, कुर्सियां, रंग— बिरंगे फुव्वारें भक्तो का मन मोह रहे है। वहीं विद्युत साज—सज्जा ने उद्भूत नजारें को निर्मित कर दिया है। दूर—दूर से आने वाले भक्त कुछ देर के लिए बगीचें में बैठकर या पैदल घूमकर सुखद अनुभूति ले रहे थे।