शहर

जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं एडीएम ने की जनसुनवाई

जनसुनवाई में 80 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 25 फरवरी 2025,

जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसनुवाई करते हुए 80 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, श्रीमती किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सरदार मोहल्‍ला नीमच सिटी के मनोहर सिह बैस, झांतला के माधुलाल, बासनिया के बाबुलाल, हरनावदा के मिट्ठुलाल, बतीसडा के मोहनसिह, चेनपुरा के गटुसिह, खोर के कन्‍हैयालाल, जावद की कलाबाई, रेवली देवली के गणपतलाल, झालरी के सुरेश गुर्जर, नयागांव के हीरानाथ, शांतिबाई, अठाना की कमलाबाई, अरनिया कुमार की पुष्‍पाबाई, वैभव नगर नीमच के दिलीप जोशी, जीरन के जयप्रकाश, घसुण्‍डी बामनी के कैलाशचंद्र, कंजार्डा के मनोज राठौर साकरियाखेडी के बंशीलाल, डीकेन के जगदीश प्रजापत, सुरजना के रामसुख पाटीदार आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}