जिले में 21 वी पशु संगणना का कार्य प्रारम्भ पालतु पशुओं की होगी गणना
नीमच 21 नवम्बर 2024,
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें नीमच ने बताया, कि जिले में 21वीं पशु संगणना 2024 का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। पशु संगणना का यह कार्य भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यकम है। यह कार्य प्रत्येक पांच वर्ष में किया जाता है। जिले में 21वीं पशु संगणना का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में 48 प्रगणकों एवं शहरी क्षेत्रों में 17 प्रगणकों तथा 7 सुपरवाईजरों द्वारा किया जा रहा हैं। नीमच जिले के तीनो विकासखण्डों में पशुगणना का कार्य 4 माह में पूर्ण किया जावेगा।
पशु गणना का कार्य ऑनलाईन एप्प के माध्यम से किया जा रहा हैं। पशु गणना में सभी 16 प्रकार के पालतु पशुओं की गणना घर-घर जाकर की जाएगी, जिसमें एप्प पर पशु के प्रकार को दर्ज करने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र अन्तर्गत पाई जाने वाली सभी प्रकार के पशुओं की नस्लों की जानकारी भी ली जाएगी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की है, कि वे अपने पशुओं की सही-सही जानकारी विस्तार से विभागीय अमले को अवगत कराएं, जिससे कि भविष्य में शासन द्वारा पशुपालन विकास की योजनाओं को मुर्तरूप दिया जा सके।