शहर
बीस प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ जिले की आबकारी दुकानों का निष्पादन सम्पन्न
136 करोड़ 51 लाख से अधिक प्राप्त होगा राजस्व
नीमच 27 फरवरी 2025,
जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल.सिघाड़ा ने बताया, कि नीमच जिले की कंपोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिये शराब ठेका वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य रूपये 1137592531/- (113 करोड़ 75 लाख 92 हजार 531) रूपये से बढकर, 20 प्रतिशत वृद्धि कर रूपये 1365111055/- (136 करोड़ 51 लाख 11 हजार 55) रूपये में नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादित किया गया है। जिले में कोई भी कंपोजिट मदिरा दुकान निष्पादन से शेष नहीं है।