देशशहर

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नीमच के पी.एम आवासों का वर्चुअली लोकार्पर्ण करगे

हितग्राहियों को पी.एम आवासों में गृह प्रवेश करवाएगे

नीमच 18 अक्‍टूबर 2025,

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी AHP घटक अंतर्गत नीमच नगर के लिए आर्थिक कमजोर आय वर्ग के लिए 144 आवास तथा निम्न आय वर्ग के लिए 144 आवास एवं मध्यम आय वर्ग के लिए 60 आवास साथ ही 33 व्यावसायिक भूखंड स्वीकृत किए गए। इस योजना की लागत 39 करोड़ 26 लाख है। इस योजना में आर्थिक कमजोर आय वर्ग के लिए केंद्र शासन द्वारा 2 करोड़ 16 लाख तथा राज्य शासन द्वारा 2 करोड़ 16 लाख का अनुदान नगर पालिका परिषद नीमच को प्रदान किया गया है मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 18 अक्‍टूबर 2025 को प्रात: 10 बजे से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से योजना का लोकार्पण किया जा रहा है ।मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव हितग्राहियों को आवासों का आधिपत्य प्रदान करेगे। जिससे सभी हितग्राहियों का अपना खुद का पक्का घर प्राप्त होने का सपना साकार हो रहा है।

 मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत निर्मित आवासों का मुख्‍य अति‍थि के रूप में आज 18 अक्‍टूबर को प्रात: 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली लोकार्पर्ण करेगे। कार्यक्रम में उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया(वर्चुअली) सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता,विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे । इस मौके पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिं‍ह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू , जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिंह चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता न.पा. अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा़ करेगी। न.पा. नीमच द्वारा सभी हितग्राहियों और उनके परिजनों तथा नगरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृ‍ह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}