नीमच 31 अक्टूबर 2024,
शासन द्वारा एक नवम्बर म.प्र स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बंध में निर्देश जारी किये गये है। उक्त कार्यक्रम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिाकारी राजस्व उपखण्ड नीमच को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
म.प्र स्थापना दिवस समारोह जिला स्तर पर 3 नवम्बर 2024 शाम 5 बजे से रोटरी हाल नीमच में आयोजित करने के लिए कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को दायित्व सौपे गये है। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को मय स्टाफ के कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश भी दिये गये है ।