नीमच में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण-श्री जैन
मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है-श्री सिसोदिया, मतगणना कक्षों में मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा

नीमच, 02 जून 2024 रविवार
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग 300 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।
यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मतगणना तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सहायक संचालक जनसपंर्क श्री जगदीश मालवीय एवं पत्रकारगण, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मतगणना स्थल पर फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाईल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्दार से ही उक्त के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के एक घण्टे पूर्व उक्त सभी को मतगणना स्थल पर उपस्थित होना है। कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले ईव्हीएम से मतगणना प्रांरभ होगी और राउण्डवार परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से भी आमजन, मीडियाकर्मी राउण्डवार परिणामों की अद्तन जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 125 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात है। 4 जून को 350 सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे। उन्होने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जावेगा। कॉलेज के सामने मेन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
#LokSabhaElection2024
#CEOMPElections