अनुमति लिए बिना विक्रम सीमेंट फैक्ट्री कर रही नयागांव क्षेत्र में अवैध उत्खनन
स्थानीय नागरिक हो रहे परेशान रस्ते बंद करने की मिल रही हे शिकायत, नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी करने पर भी अभी तक नहीं हुई कोई प्रभावी कार्यवाही

नीमच, (जावद) 6 मार्च 2025
नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव खोर स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री द्वारा नगर पंचायत नयागांव क्षेत्र में बिना एनओसी के अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। फैक्ट्री प्रबंधन ने खुदाई के दौरान ग्रामीणों के खेतों पर जाने वाले आम रास्तों को भी बंद कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत नयागांव द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बिना एनओसी के हो रहा उत्खनन
नगर पंचायत नयागांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरदास सेनानी ने 28 फरवरी 2025 को पुलिस चौकी नयागांव में आवेदन देकर बताया कि विक्रम सीमेंट फैक्ट्री द्वारा नगर पंचायत की करीब 500 बीघा (1.12 करोड़ वर्ग फीट) भूमि पर बिना एनओसी के चूना पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। नियमानुसार खनन से पहले पंचायत से एनओसी लेना अनिवार्य होता है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी अनदेखी की है।
करोड़ों की चपत, 4.24 लाख टैक्स बकाया
नगर पंचायत नयागांव ने बताया कि विक्रम सीमेंट फैक्ट्री पर 4 लाख 24 हजार 740 रुपये का टैक्स बकाया है। फैक्ट्री प्रबंधन को इस संबंध में कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन टैक्स जमा नहीं कराया गया।
ग्रामीणों के खेत जाने के रास्ते बंद हुवे, नहीं हो रही कोई सुनवाई
नगर पंचायत द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि खनन के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने सर्वे नंबर 1142 के आसपास के रास्ते बंद कर दिए हैं, जिससे ग्रामीणों के खेतों पर जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के प्रभाव के चलते उनकी सुनवाई नहीं हो सकी।
नगर पंचायत की मांग – रास्ता खोलें और टैक्स जमा करें
नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट ने कहा कि विक्रम सीमेंट फैक्ट्री द्वारा लीज क्षेत्र के बाहर उत्खनन किया जा रहा है। फैक्ट्री ने नयागांव-बोरखेड़ी मार्ग को भी बंद कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि फैक्ट्री तुरंत रास्ता खोलकर दे, बकाया टैक्स जमा करे और एनओसी लेने के बाद ही खनन कार्य शुरू करे।
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
एसडीएम प्रीति संघवी नाहर ने कहा कि मौका स्थल का निरीक्षण किया जाएगा और खनिज विभाग को नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। साथ ही बंद किए गए रास्ते को खुलवाया जाएगा।
जनता में आक्रोश, उठ रही कार्रवाई की मांग
फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जनता ने मांग की है कि अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और बकाया टैक्स वसूल किया जाए।